
नयी दिल्ली। आबकारी मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज जमानत हो सकत है।
दिल्ली आबकारी मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज एक बजे सुनवाई होगी। इससे पहले 3 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है।
केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी की तरफ से ASG एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखीं। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा कि था कि अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत की शर्तों को भी बताया जाए।
इस मामले में अदालत की टिप्पणी भी आई है। अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के सीएम हैं। चुनाव का वक़्त है, प्रचार करने में हर्ज नही,ईडी से जवाब माँगा। अरविन्द केजरीवाल पहले किसी अपराध में शामिल नही रहे हैं
केजरीवाल आदतन अपराधी नही है।
