काशीपुर:गुरु नानक माडल स्कूल में मदर्स डे पर छोटे नौनिहालों का शानदार प्रदर्शन

काशीपुर। श्री गुरु नानक मॉडल स्कूल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित गुरु नानक मॉडल स्कूल में मदर्स डे पर आयोजन में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल की नर्सरी विंग के छात्र-छात्राओं की माताओं को भी आमंत्रित किया गया, अपने नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रदर्शन को देखकर सभी ने खूब सराहा और प्रशंसा की, अपने बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखकर माताओं ने “तू कितनी अच्छी है” गीत पर डांस कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।

प्रधानाचार्य अमनजोत और स्कूल के स्टाफ के सहयोग से माताओं के लिए खेलों का आयोजन भी किया गया, कार्यक्रम के उपरांत स्कूल की तरफ से सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती अमनजोत, मनीष खरबंदा, श्रीमती कुमुद कौर, कुमारी फरकंदा, कुमारी नीतू, कुमारी शिखा, संदीप चंदेल, श्रीमती नेहा बाठला, आरती यादव, छाया रानी, नवनीत कौर आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!