बड़ी खबर :आयकर विभाग का तीन जूता कारोबारियों पर छापा, अघोषित आय का पर्दाफाश

आगरा।  आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को तीन बड़े जूता कारोबारियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है ।

हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स, सुभाष पार्क के नजदीक स्थित बीके शूज, धाकरान चौराहा स्थित उनके ही परिवार की मंशु फुटवियर के प्रतिष्ठान और घर समेत लगभग एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम के छापे से जूता बाजार में खलबली मच हुई है।

आयकर विभाग की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में जयपुर हाउस स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामनाथ डंग के घर से 60 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है। यह नोट बैड, डिब्बों और अलमारियों में भरे हुए थे। कल से लगातार मशीनों द्वारा नोटों की गिनती जारी है,मशीनों के गर्म होने पर नई मशीने मंगाई गयी है जिनसे नोटों की गिनती अभी तक चल रही है। छापे में एक सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर विभाग की टीम को तीनों ही कारोबारियों के यहां बड़े स्तर पर भूमि में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!