काशीपुर। नगर के मौहल्ला कानूनगोयान में करीब 22 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राम नामक मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, उधर, युवक की मौत को लेकर मौहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों जुड़वां भाई राम और श्याम नशे के आदी हो चुके थे,पैसे को लेकर दोनों का आपस में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक और आरोपी के पकड़े जाने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल युवक की मौत के बाद से दूसरा भाई श्याम फरार बताया जा रहा है, पुलिस आरोपी कीतलाश में जुटी हैं
