
काशीपुर। नगर के मौहल्ला पक्काकोट अंतर्गत मां काली देवी मंदिर क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है पहले भी आसपास के रिहायशी कालोनी से तेंदुए की खबर आती रही हैं ।
लोगों ने वन विभाग से इस ओर ध्यान देने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नगर के मौहल्ला पक्काकोट अंतर्गत मां काली देवी मंदिर के पीछे बनी कालौनी में गर्मी के चलते कालौनी वासी चहलकदमी कर रहे थे कि अचानक एक तेंदुआ नजर आने से उनके होश फाख्ता हो गए। उधर, लोगों को देख तेंदुआ वापस एक खेत से होते हुए ईदगाह की ओर चला गया। इस घटना के बाद से कालौनी में दहशत व्याप्त है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी ईदगाह क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया था। अब एक बार फिर तेंदुआ ने लोगों के होश उड़ा दिये हैं। कालौनी वासियों ने वन विभाग से इस ओर ध्यान देने की गुहार लगाई है।
