
काशीपुर । शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी भाजपा नेता ने आज सुबह अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह-सुबह काशीपुर की इस दुखद घटना से लोग सकते में हैं।
जानकारी के मुताबिक मशहूर बिल्डर और भाजपा नेता दीपक मैंथा ने आज सुबह लगभग 5.30 बजे अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस आत्महत्या को लेकर परिजनों से जानकारी कर रही है।
