
जसपुर । बीती रात हुये एक हादसे में तीन युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई व दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देर रात कार पलटने से हुईं 3 दोस्तों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात टॉल प्लाजा के निकट चाय पीने की ललक में जसपुर से निकले पांच दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर जसपुर बीएसबी इंटर कालेज के पास पलट गईं। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार 5 युवको मे से दो की मौके पर ही मौत हो गई एक ने काशीपुर निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल अन्य दो युवकों को गंभीर हालत में काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच हालात का बारीकी से मुआयना किया। मृतकों के नाम शाहरुख, आमिर और खालिद निवासी चांद मस्जिद,रहमत नगर जसपुर हैं।
