काशीपुर :जसपुर गुरुद्वारे में गोली चलाने वाला युवक गिरफ्तार

जसपुर पुलिस ने गुरुद्वारे में पिस्टल से जानलेवा हमला करने वाले अनूप सिंह भुल्लर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। भुल्लर के पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा वांछित अभियुक्त के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के निर्देशन में थाना ज सपुर पुलिस टीम द्वारा पंचायत के दौरान मामले को गूलरगोजी गुरुद्वारे में जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले अनूप सिंह भुल्लर पुत्र कुलवंत सिंह भुल्लर को मुखबिर की सूचना पर टीला कुंडा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान किया है पुलिस ने एक पक्ष सिमरनजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह की तहरीर पर भुल्लर फॉर्म भरतपुर केला मोड थाना कुंडा निवासी अनूप सिंह भुल्लर पुत्र कुलवंत सिंह के खिलाफ जान से मारने की नीयत से पीड़ित पक्ष के महेंद्र सिंह तथा गुरदीप सिंह उर्फ गोल्डी के ऊपर अवैध पिस्टल से फायर किया गया था वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व उपब्लाक प्रमुख गुरदास भुल्लर ने भी पंचायत में अपने साथ मारपीट गाली गलौज करने की कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दे रखी है मुरादाबाद रोड स्थित अपने कार्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकार दीपक सिंह ने बताया कि उक्त मामले के एक आरोपी अनूप सिंह भुल्लर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है सीओ दीपक सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में नाम प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जावेद मलिक एस आई संजय सिंह व ललित सिंह दिगांरी कांस्टेबल जमशेद अली परविंदर सिंह आदि शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!