काशीपुर :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दिया संदीप सहगल को विजय होने का आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल

@ @नवल खबर ब्यूरो (10. 01. 2025)

काशीपुर। नगर निकाय चुनाव के निमित्त यहां कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कांग्रेस जनों द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री माहरा ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा ने जिस तरह किलेबंदी की तैयारी की है, उससे स्पष्ट होता है कि इस चुनाव में भाजपा और उसके नेता बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विकास की बात नहीं की जा रही है, अपितु अनर्गल प्रलाप कर जनता को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। श्री माहरा ने कहा कि जनता विकास चाहती और भाजपा विकास से कोसों दूर भागती है क्योंकि भाजपा जन विरोधी एवं विकास विरोधी है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि समूचे प्रदेश के साथ ही काशीपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत रिकॉर्ड वोटों से होगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को जीत का आशीर्वाद भी दिया। साथ ही मेयर एवं पार्षदों की जीत हेतु लगातार मेहनत में जुटे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया। इस दौरान काशीपुर बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व नगर महामंत्री आयुष शर्मा लक्की, विवेक अरोरा सन्नी एवं विशाल शर्मा ने अपने साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं नैनीताल-उधमसिंहनगर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी, जसपुर विधायक आदेश चौहान, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनुपम शर्मा, मनोज जोशी एडवोकेट, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती मुक्ता सिंह, उमेश जोशी एडवोकेट सहित भारी तादाद में उपस्थित कांग्रेस जनों ने फूलमालाएं पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। इस मौके पर मुशर्रफ हुसैन, कांग्रेस मीडिया प्रभारी गौतम मेहरोत्रा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, अरुण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, दीपिका गुड़िया आत्रेय, अलका पाल, मीनू सहगल, रोशनी बेगम, संजय चतुर्वेदी, सुरेश शर्मा जंगी, जयसिंह गौतम, महेंद्र बेदी, महेंद्र लोहिया, जितेंद्र सरस्वती, अज्जू खान, अर्पित मेहरोत्रा, वीरेंद्र यादव, सुभाष पाल, नीरज चौहान,डॉ. अब्दुल शकील, अब्दुल शमी, जगदीश पनेरु, इलियास माहीगीर, राजीव कचौरिया, इदुंमान, राकेश भगत, सादिक हुसैन, हिमांशु गौरव, नितिन कौशिक, विवेक कौशिक रवि ढींगरा सचिन नाडिग एडवोकेट, सोहेल खान,अब्दुल कादिर, मीनू गुप्ता, राशिद फारूकी, अफसर अली, शिवम शर्मा, राहुल रमनदीप,ब्रह्मापाल, प्रदीप जोशी, शुभम उपाध्याय, इकबाल अदीब, गीता चौहान,जफर मुन्ना , सुभाष पाल, विजय यादव, अनिल शर्मा, राजेश कुमार, मयंक गुप्ता, गिरीश अधिकारी, विधु शर्मा, मनीष पाहवा, आबिद एडवोकेट, चंद्रभूषण डोभाल, राकेश गुप्ता, राजा भैया,संदीप चतुर्वेदी, उमेश कांडपाल, माजिद अली, निशित गुड़िया,अब्दुल अकील खां (पप्पू), प्रदीप बजाज, असलम एडवोकेट, आकिब सैफी, सीबी डोभाल,अनीस अंसारी,अनित मारकंडे आदि कार्यकर्ता कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!