
@नवल खबर ब्यूरो
काशीपुर । राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में राष्ट्र सेविका समिति काशीपुर द्वारा सामूहिक वंदे मातरम कार्यक्रम मां चामुंडा जी मंदिर पर आयोजित किया गया।
26 जनवरी की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी की शाम 5 बजे चामुंडा मंदिर क़े प्रांगण में राष्ट्र सेविका समिति की बौद्धिक प्रमुख शैफाली पांडेय जी नें राष्ट्रीय गीत का महत्व सामान्य जनता को बताते हुए यह बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय गीत को लिखे हुए 150वाँ वर्ष प्रारम्भ हुआ है इसीलिए इसे राष्ट्रीय गीत क़े सार्धशताब्दी वर्ष क़े रूप में मनाया जा रहा है। वन्देमातरम क़े महत्व क़े पश्चात सभी बहनों नें और बच्चों नें मिलकर सम्पूर्ण वंदेमातराम गाया और भारतमाता की जयजयकार क़े नारे लगाए।
इस अवसर पर संघ क़े विभाग व्यवस्था प्रमुख अजय अग्रवाल जी, संजय बंसल जी (पूर्व संगठन मंत्री उत्तराखंड बीजेपी), वसुधैव कुटुंबकम क़े सचिव प्रियांशु बंसल, नगर कार्यवाहिका माधवी सिंघलज़ी, नगर बौद्धिक प्रमुख शैफाली पाण्डेय, नगर सेवा प्रमुख सुरभि बंसल, सिमरन,सृष्टि बंसल, मोनिका गुप्ता, साक्षी बिंदल, यामिनी, विदुषी पाठक, प्रगति अग्रवाल आदि बहनें उपस्थित रहे।
