काशीपुर :कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में चौदह लोगों को किया 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

@नवल खबर ब्यूरो (28. 01.2025)

काशीपुर। नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद एक कांग्रेस की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के चुनाव कार्यालय पर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस के चारों अध्यक्ष व समस्त कांग्रेस प्रकोष्ठों के पदा‌धिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में  विस्तृत चर्चा में एक मत होकर कहा कि  पहली बार कांग्रेस को हर जाति, हर वर्ग का भरपूर समर्थन और वोट मिला हमने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा। सभी कांग्रेस कार्यकताओं ने एकमत होकर यह प्रस्ताव पास किया कि जिन कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ व पार्टी के विरोध में कार्य किया है उनको तत्काल प्रभाव से 6 बर्षों के लिये कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिये। इस समीक्षा बैठक व प्रस्ताव की सूचना उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को दी गई और उनसे संस्तुति प्राप्त होने पर श्रीमति मुक्ता सिंह, प्रभात साहनी, माजिद हुसैन, शशांक सिंह, इदरीस अंसारी, डा. अशफाक, शह‌जाद अंसारी, तौकीर अंसारी, जफर मुन्ना, वसीम अकरम, अनुराग सिंह, श्रीमति गीता चौहान, आनन्द कुमार व सद्दाम हुसैन आदि चौदह कार्यकर्ताओं को छह वर्षों के लिये निष्कासित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!