काशीपुर : बढ़ती महंगाई व डीजल-पेट्रोल, गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसीयों ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

@नवल खबर ब्यूरो (13.04.2025)

काशीपुर।  बढ़ती महंगाई, डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में महानगर कांग्रेस ने महाराणा प्रताप चौक पर केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। महानगर कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया और नारेबाजी के बीच भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुसर्रफ हुसैन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन साल के निचले स्तर पर है और सरकार गैस के दाम बढ़ा रही है। पहले से मंहगाई से परेशान आम लोगों पर और मार पड़ी है। गरीब, मध्यमवर्ग इस सरकार को अपना वोट देने की कीमत अदा कर रहा है। यह सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के हित में गरीबों का गला घोंट रही है। डूबती अर्थव्यवस्था के बीच कॉर्पाेरेट मित्रों को बचाने के लिये इस सरकार का एक मात्रा शिकार देश का आम नागरिक है।

कांग्रेस सरकार के दौर में भाजपा के जो लोग महंगाई का रोना रोते थे आज वो आंख बंद करके सो रहे हैं। महंगाई से जनता पहले ही त्रस्त थी अब पिछले दिनों मोदी के मित्र कहे जाने वाले ट्रंप ने टैरिफ थोपकर भारत को आर्थिक चोट पहुंचाने का काम किया है। निकट भविष्य में आर्थिक मंदी के संकेत मिलने लगे है। कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेलगाम हो चुकी है, स्कूलों में इसका असर साफ देखा जा सकता है, छोटी क्लास के छात्रों का एक बैग 8 से 10 हजार रूपये में तैयार हो रहा है, भाजपा सरकार में मध्यम वर्ग के सामने संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान कांग्रेस संदीप सहगल,एडवोकेट में ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के हित में आगे आकर अन्यायपूर्ण नीतियों का विरोध करती रही है और आज भी सरकार के इस जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर है। अगर सरकार नें मूल्यवृद्धि वापस नहीं लिया तो कांग्रेस बड़ा संघर्ष करेगी। पार्षद अब्दुल कादिर ने कहा कि देश का युवा पहले से ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है और अब महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। गैस सिलेंडर के दामों में 50 रूपये की वृद्धि और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार व सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। अगर सरकार ने शीघ्र महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया तो आने वाले समय में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। पुतला फूंकने वालों मुशर्रफ हुसैन संदीप सहगल,रोशनी बेगम, इंदुमान, रवि ढींगरा,अब्दुल कादिर, अफसर अली ,महेंद्र बेदी, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, अजीम बेग, राशिद फारुकी ,हनीफ गुड्डू ,प्रीत बम ,अनिल शर्मा ,दीपक गुप्ता ,नौशाद हुसैन पार्षद आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!