काशीपुर : एस सी गुड़िया आई एम टी में जॉब फेयर सफलता पूर्वक संपन्न।

@नवल खबर ब्यूरो (26 अप्रैल 2025)

काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में विगत दिवस एस सी गुड़िया आईएमटी एवं ICA काशीपुर की प्रबंध निदेशक श्रीमती सपना अरोरा के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल जॉब फेयर का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर आनंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित उक्त फेयर में ओम लॉजिस्टिक, पेटीएम, एसबीआई कार्ड, सिद्धि इन्फोनेंट इंडिया प्रा. लि., जेनपैक्ट विप्रो, मिंट सॉल्यूशन, एयरटेल , एक्सिस बैंक एवं उज्जीवन बैंक आदि कंपनियों के लिए संस्थान एवं चंद्रावती महाविद्यालय के लगभग 120 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। उक्त फेयर में विद्यार्थियों ने अपने इंटरेस्ट के अनुसार कंपनियों में अपना रजिस्ट्रेशन कराया इसके पश्चात अलग-अलग कंपनी के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिया जिसमें उनसे उनकी स्किल , आदि की के बारे में विस्तार से पूछा गया जिससे विद्यार्थी जॉब मिलने पर अपनी जॉब प्रोफाइल के अंतर्गत अपना 100% समर्पण दिखा सके।

वर्ष 2023 में भी संस्थान द्वारा एक विशाल जॉब फेयर का आयोजन किया गया था जिसमें संस्थान के लगभग 50 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ था यहां यह भी अवगत करा दें कि संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया और समस्त प्रबन्ध समिति का यह प्रयास रहता है कि इस प्रकार की जॉब फेयर के माध्यम से विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जॉब के ऑफर्स प्राप्त हो सके जिससे विद्यार्थी अपने कोर्स पूरा करने के पश्चात देश की नामी ग्रामी कंपनियों में चयनित होकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके।
भविष्य में भी इस प्रकार के जॉब फेयर का आयोजन लगातार संस्थान में होता रहेगा जिससे विद्यार्थियों को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!