
@नवल खबर ब्यूरो (28 अप्रैल 2025)
काशीपुर। पहलगाम में पर्यटको पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज सभी व्यापरियों ने व्यापार व प्रतिष्ठान बंद कर आक्रोश जताया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री अमन बाली ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के साथ हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की, अमन बाली ने कहा कि पर्यटकों के साथ-साथ जिस कश्मीरी युवक की हत्या हो गई है उसने एक नजीर पेश की है उन कश्मीर बासियों के लिए जो कि आतंकियों को पनाह देते हैं। देश के लिए जान दी जा सकती है पर देश के गद्दारों को पनाह नहीं दी जा सकती।

उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद की घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया है। यह हमला न केवल निर्दाेष जीवनों पर किया गया क्रूर प्रहार है बल्कि हमारी शान्ति भाईचारे और मानवता के मूल्यों पर भी सीधा आघात है। ऐसे हिंसक तत्वों को मानवता का कोई स्थान नहीं देना चाहिए। ये कुकृत्य करने वाले न तो किसी धर्म के अनुयायी हैं और न ही किसी इंसानियत के सिद्धान्त के। अब वक्त आ गया है कि आतंक के विरूद्ध एक निर्णायक एवं कठोर कार्यवाही हो। इस घटना में आतंकियों ने टूरिस्ट के धर्म को पूछकर उनको गोली मारी है और हिन्दुओं को निशाना बनाया गया इससे यह साबित होता है कि आतंकियों का भी धर्म होता है। देश दुनिया में ऐसी आतंकी मानसिकता खत्म होनी चाहिए।
