काशीपुर : अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा ने “मदर्स डे” पर किया “मां” को नमन

@नवल खबर ब्यूरो

काशीपुर।अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के द्वारा “मदर्स डे” कार्यक्रम का आयोजन पापा बेकर्स माता मंदिर रोड पर बड़ी ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने कहा “मां” हमारे जीवन में सबसे खास इंसान होती हैं, वो हमें जन्म देती हैं और अपनी पूरी उम्र हमसे प्यार करती हैं और हमारी जरूरतों का ध्यान रखती हैं उनको पूरा करती है

मां बिना थके हुए हमारे लिए रात दिन काम करती हैं, इसलिए  मदर्स डे पर उनकी मेहनत और प्यार को धन्यवाद कहने का एक अच्छा मौका है । एडवोकेट प्रियंका अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष महासभा के साथ समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे हे मातृ दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रियंका अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया सभी से आग्रह किया कि यह धरती भी हमारी “मां” है और हमारा पालन पोषण करती है इसलिए बच्चों का अपनी “माँ” के लिए भी उत्तरदायित्व बनता है एक “वृक्ष” अवश्य लगाऐं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!