काशीपुर :अतिक्रमणकारी हैं कि मानते नहीं, आखिर कैसे निजात मिलेगी इस समस्या से

@नवल खबर ब्यूरो (30 मई 2025)

काशीपुर। शहर के हनुमान मंदिर के निकट पूर्व में हुई दुकानों में आग लगने की घटना से सभी शहर वासी अवगत है उस घटना के बाद छोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी के गहराये संकट को देखते हुए पक्के चबूतरे का निर्माण कराकर दुकानदारों को फिर से अपना रोजगार शुरू करने के लिए राहत दी गई थी साथ ही यह हिदायत भी दी गई थी कि आप अपने दुकान का सामान चबूतरे पर लगाकर अपना व्यापार करें सड़क पर सामान लगाकर अतिक्रमण न करते हुए शहर को जाम की स्थिति से बचाए रखें । लेकिन प्रशासन की हिदायत के बावजूद लगातार आदेश को ताक पर रखकर अतिक्रमण की स्थिति आज भी जस की तस है।

हालांकि नगर निगम व राजस्व विभाग की टीमो के द्वारा मुख्य बाजार और एससी गुड़िया मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने का अभियान समय-समय पर शुरू किया जाता रहा है, परंतु देखा जाता है कि अतिक्रमणकारी समय बीतने के पश्चात पुनः उसी स्थान पर अतिक्रमण को बढ़ावा देते नजर आते हैं उधर कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि मेन बाजार के पुरानी सब्जी मंडी में स्थित दुकानदारों ने संकरे रास्तों पर अतिक्रमण कर लोगों के आवागमन को बाधित करने का जिम्मा उठा रखा है। प्रशासन द्वारा जिन दुकानदारों को पुरानी सब्जी मंडी में दुकान फुटपाथ पर न लगाकर चबूतरे पर ही अपना सामान रखने की हिदायत दी गई थी परंतु  अतिक्रमणकारी दुकान का सामान सड़कों पर रखकर  एवं संकरे रास्तों पर फल विक्रेता व ठेले वालों ने सड़कों पर तीन-चार फीट अतिक्रमण कर  जाम की स्थिति को अंजाम देने का काम किया जा रहा है। पास में ही स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर मंगलवार को आने वाले श्रद्धालुओं को भी इससे होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ता है वाईक सवार व ई रिक्शा चालकों में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को बीच बचाव करते अक्सर देखा जा सकता है, अतिक्रमणकारियों ने आधी सड़क को कब्जा कर रखा है। उधर बढ़ते अतिक्रमण के चलते श्री हनुमान मंदिर के निकट छोटे-छोटे रेहड़ी वालों ने भी कब्जा कर यातायात व्यवस्था को वाधित करने का कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है स्थानीय प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए ताकि मेन बाजार में जाम की स्थिति पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!