काशीपुर : एस सी गुड़िया आईएमटी में मिनी गोल्फ के एकदिवसीय प्रशिक्षण क्षेत्र का हुआ आयोजन


काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इन लॉ कॉलेज के प्रांगण में दिनांक 23 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मिनी गोल्फ एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं ओपन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । उक्त जानकारी देते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में काशीपुर, रुद्रपुर इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय एवं नवीन बिष्ट एकदमिक के विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मिनी गोल्फ काशीपुर में एक नया गेम है जिसका परिचय एस सी गुड़िया आईएमटी कॉलेज द्वारा किया जा रहा है जिसमें नए खिलाड़ियों के उत्साह पूर्व भाग लेकर इसमें रुचि दिखाई। इस गेम को लाने का योगदान एस सी गुड़िया आई एम टी की प्रबंध समिति को जाता है जिसने इस गेम को प्रमोट करने के लिए अपने संस्थान में मिनी गोल्फ के 12 कोर्ट का निर्माण कराया । डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया कि यह संस्थान में इस प्रकार का पहले प्रशिक्षण शिविर है और आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर संस्थान के सहयोग से आयोजित होते रहेंगे।

शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड एथेलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बिजेंद्र चौधरी जी ने इस अवसर पर उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल किसी भी विद्यार्थी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी को वह जिस भी खेल से जुड़ा है उसके प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहना अनिवार्य है उन्होंने खिलाड़ियों से पूरे मनोयोग के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड मिनी गोल्फ एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार बख्शी, प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक लोकेश पांडे, प्रगति दुमका श्रीमती जया पांडे, श्वेता भाकुनी योगेश पांडे, कशिश शर्मा सहित संस्थान के प्राचार्य, निदेशक, रजिस्ट्रार एवं प्रवक्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिनी गोल्फ एसोसिएशन काशीपुर के सचिव दीपक गुप्ता द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!