
काशीपुर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने शुक्रवार दोपहर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्रा के बाजपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान “हीरो शोरूम” पर पहुंचकर दिवंगत मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा को नए प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं देते हुए इस हेतु उनकी पीठ थपथपाई कि वे सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ ही अपने पिता के बिजनेस को भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्व. मुकेश मेहरोत्रा का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि मुकेश मेहरोत्रा कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे और उनका उनसे विशेष लगाव रहा। इस दौरान मीडिया से मुखातिब पूर्व मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार इन चुनावों को कराने से बच रही थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। इस अवसर पर सर्वश्री विमल गुड़िया, महेन्द्र लोहिया, सुरेश शर्मा जंगी, ब्रह्मा पाल, जयसिंह गौतम, श्रीमती अलका पाल, संजय चतुर्वेदी, ब्रज शर्मा, गुरदयाल सिंह, इंदर सेठी, जितेंद्र सरस्वती, विनोद शर्मा होण्डा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, तरुण लोहनी, इंदर सिंह एडवोकेट, प्रदीप जोशी, निशित गुड़िया, इरशाद चौधरी, इरफान गुड्डू, सुभाष पाल, विजयपाल, शिवम उपाध्याय, घनानंद शर्मा, अमित रावत, ललित रावत, महेन्द्र बेदी, नौशे अली व चंद्रभान शाह आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया।
