काशीपुर : 32.48 की लागत से बनने वाली पांच और सड़कों का किया शिलान्यास, नालों की सफाई कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी

काशीपुर। पुरानी कहावत है कि अगर दिल में काम करने का जज्बा हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता है, ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है काशीपुर के महापौर दीपक बाली में ।जनता की उम्मीदों से भी आगे बढ़कर महापौर दीपक बाली नगर निगम क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने विभिन्न वार्डों में 32 लाख 48हजार रुपए की लागत से बनने वाली पांच और सड़कों का शिलान्यास किया।

नगर वासियों को यह तो लग रहा था कि महापौर दीपक बाली एक युवा नेता है और वह तेजी से शहर का विकास करेंगे, मगर इतनी तेजी से करेंगे यह किसी को उम्मीद नहीं थी। वह सुबह और शाम सड़कों का शिलान्यास करते हैं तो दिन में अपने नगर निगम स्थित कार्यालय / जनता दरबार में जन समस्याएं सुनकर उनका तत्काल समाधान करते हैं और देर रात तक जाग जागकर शहर में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। बरसात को देखते हुए कहीं जल भराव ना हो इसलिए महापौर का मानना है कि कोई भी नाली और नाला ऐसा न बचे जिसकी सफाई ना हो। जिस गैबिया नाले की सफाई को असंभव माना जा रहा था उसे भी उन्होंने संभव कर दिखाया और खड़कपुर देवीपुरा क्षेत्र में जो नाला सालों से सीवर की गंदगी से पटा पड़ा था उसे उन्होंने खुलवाकर जनता को दिखा दिया कि काम तो हो सकता है मगर करवाने वाला चाहिए। अब स्थिति यह है जिसे जनता भी देख रही है की बेहतर सफाई व्यवस्था के चलते बारिश होने पर थोड़ा बहुत पानी भरता है मगर वह भी चंद मिनटों में ही बह जाता है। महापौर दीपक बाली सफाई अभियान की इस कामयाबी के लिए अपने निगम अधिकारियों कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों की मेहनत का परिणाम बताते हैं।

महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 35 में प्रदीप शर्मा के मकान से भास्कर जोशी के मकान तक वार्ड नंबर 31 में अरोरा जी के मकान से गुड्डू के मकान तक, वार्ड नंबर 11 में ढकिया गुलाबो रोड पर चांद मस्जिद से एहसान के मकान तक व चांद मस्जिद से जगदंबा टेंट हाउस तक, वार्ड नंबर 11 में ही उमेश यादव के मकान से विनोद शर्मा व प्रमोद अरोरा के मकान तक तथा वार्ड नंबर 20 में महेशपुर में उमेश सौदा के मकान से कांति देवी के मकान के आगे छोटू तोमर व चुन्नालाल के मकान तक सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर चौधरी समर पाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, पार्षद राशिद हुसैन, ममता कुमारी, अरशद अली, मयंक मेहता, शक्ति केंद्र संयोजक पंकज शर्मा, लोकमन सैनी, राजेंद्र सैनी, कमल कुमार, बूथ अध्यक्ष यशपाल सिंह, हरीश चंद्र, योगेश सक्सैना, मुकेश कुमार, अनुज सक्सेना, तारादत बवाड़ी, उमेश, विनोद शर्मा, रवि प्रजापति, मदन बिस्ट, धर्म सिंह चौहान, वेद प्रकाश, धर्मपाल, ए पी सिंह, मीना बक्शी , आनंद तिवारी, उमेश यादव, देवेंद्र शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मोहित भारद्वाज, अशोक सैनी, तरुण शर्मा, घनश्याम सैनी, मनोज बाली, शाह आलम, सोहेल अब्बास, अली नवाज, भारत बरेजा, सहित अनेक गणमान्य स्त्री पुरुष मौजूद थे जिन्होंने अपने बीच पहुंचने पर महापौर का शानदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!