
काशीपुर । अंतरराष्ट्रीय संगठन इनर व्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट311 के अन्तर्गत सम्मिलित इनर व्हील क्लब ऑफ़ काशीपुर द्वारा पीरुमदारा स्थित यू एस आर इन्दु समिति में जाकर बच्चों से भेंट की गई. प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा एवं युवा विकास एवं कल्याण श्रेणी के अन्तर्गत क्लब ने वहाँ खाद्य सामग्री प्रदान की.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ सुरूचि सक्सेना ने विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन इन विशिष्ट बच्चों के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग एवं संगठन को आगे आना चाहिए जिसमें कि इनर भी अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए महती भूमिका निभा रहा है एवं समयानुसार बच्चों से मिलता रहता है।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्लब को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया जिसे क्लबअध्यक्ष डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं सचिव डॉ निमिषा अग्रवाल ने ग्रहण किया.इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्राची अग्रवाल,उपाध्यक्ष ऋचा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, आई एस ओ पूनम जोशी, नीलम घई, सीमा गोयल, स्वाति गर्ग,पूजा अग्रवाल, डॉ मौलश्री अग्रवाल,रंजीता कौर,स्मृति अग्रवाल, सहित विद्यालय सुपरिटेंडेंट अनुप्रिया एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
