उत्तराखंड निवेश उत्सव में महापौर दीपक बाली ने लिया भाग, गृहमंत्री अमित शाह व बाबा रामदेव से लिया आशीर्वाद

रूद्रपुर। उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 के अवसर पर बीते रोज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आयोजित भव्य कार्यक्रम में काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने न सिर्फ भाग लिया बल्कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गुलदस्ता भेटकर उनका जोरदार स्वागत भी किया। स्वागत के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जिस गर्म जोशी के साथ महापौर दीपक बाली के कंधे पर हाथ रखा और उन्हें देखकर मुस्कुराते नजर आए उससे साफ जाहिर है कि कहीं ना कहीं दीपक बाली की कार्यशैली को दिल्ली पहले भी देख रही थी और आज भी देख रही है। केंद्रीय गृहमंत्री ने जहां एक तरफ स्वागत करने वाले दूसरे नेताओं को सेकेंडो का समय दिया वहीं दीपक बाली से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में वें करीब 1 मिनट तक रूबरू रहे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रदेशभर से जनप्रतिनिधि, उद्यमी और प्रशासनिक अधिकारी जुटे।

इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने योगगुरु बाबा रामदेव से भी भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया । दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई और दीपक बाली ने बाबा रामदेव को काशीपुर आने का निमंत्रण भी दिया।

निवेश उत्सव के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड की धामी सरकार की कार्यशैली की सराहना करते हुए राज्य को औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों को उल्लेखनीय बताया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधियों ने निवेशकों के साथ संवाद कर राज्य में संभावनाओं और संसाधनों पर चर्चा की।

महापौर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वे हर मंच पर सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से उत्तराखंड में निवेश के नए द्वार खुलेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस कार्यक्रम को महापौर दीपक बाली ने बडा ही शानदार और सफल आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रदेश के यशस्वी युवा हृदय सम्राट और विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को जाता है। श्री बाली ने कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा दिए गए आशीर्वाद और प्यार के लिए उनका हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है।

कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!