काशीपुर : गाय के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

काशीपुर। मोहल्ला लाहोरियान से एक बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कटोराताल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर गाय के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। गिरफ्तार युवक के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद हुआ है।

कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज बिपुल जोशी ने बताया कि वह एसआई गिरीश चन्द्र व कांस्टेबल देवानन्द के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट से आगे मानपुर तिराहे की ओर नौगजा मजार के पास मुख्य सड़क पर पहुँची, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध युवक नाजायज हथियार के साथ कब्रिस्तान में खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और संदिग्ध युवक को घेरकर पकड़ लिया।

युवक की पहचान 18 वर्षीय निवासी काली बस्ती के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक  चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने कबूल किया कि कुछ दिन पहले उसने मोहल्ला लाहोरियान स्थित मनसा देवी मंदिर के पास गली में एक गाय के साथ दुष्कर्म किया था। उसके मोहल्ले के लड़कों ने उसे बताया कि उसकी इस घिनौनी हरकत की वीडियो वायरल हो गई है, जिसके डर से वह घर नहीं गया और इधर-उधर छिपकर घूम रहा था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले ही पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(ए) के तहत मुकदमा दर्ज है। अब उसके पास से चाकू मिलने पर उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 4 के तहत भी नया मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!