
काशीपुर।डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ सुरुचि सक्सेना के मार्गदर्शन के क्रम में दिनाँक 30 जुलाई,25 की इनरव्हील क्लब काशीपुर द्वारा प्रोजेक्ट हरीतिमा के अन्तर्गत वृहद् पौधारोपण किया गया, यह पौधारोपण क्षेत्र की प्रतिष्ठित देवर्षि पेपर्स में संपन्न हुआ। क्लब द्वारा लगभग 30 से अधिक पुष्प एवं छायादार वृक्षों के पौधे रोपित किया गये।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने बताया कि हरीतिमा वर्ष भर चलने वाला प्रोजेक्ट है जिसके तहत हर माह विभिन्न स्थलों पर पौधे लगाए जाने हैं।भविष्य में नगर निगम के साथ भी इस प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना है।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्राची अग्रवाल,सी जी आर निधि अग्रवाल,सचिव डॉ.निमिशा अग्रवाल, देवर्षि मिल्स से मनीषा अग्रवाल,उपाध्यक्ष ऋचा अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल,शोभा सिंघल,आईएसओ पूनम जोशी,रंजीता कौर,अंजलि गोयल, स्वाति अग्रवाल,स्मृति अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
