
काशीपुर। आगामी 6 अगस्त 2025, दिन बुधवार को श्री नागनाथ बाबा का वार्षिक भंडारा श्रद्धा और आस्था के वातावरण में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन श्री नागनाथ जी महाराज ट्रस्ट (पंजीकृत), काशीपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

आयोजकों द्वारा जारी सूचना के अनुसार, प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक पूजन, पाठ एवं रुद्राभिषेक का आयोजन होगा, जिसके पश्चात दोपहर 2 बजे तक हवन, पूर्णाहुति, ब्राह्मण व साधु-संतों का ब्रह्मभोज सम्पन्न किया जाएगा। दोपहर 2:30 बजे से आम श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

इस पुण्य कार्य के मुख्य यजमान अनुज मेहरा, भारत मेहरा एवं मेहरा परिवार, काशीपुर हैं, जिन्होंने क्षेत्र के धर्मप्रेमी जनों से बड़ी संख्या में भंडारे में सम्मिलित होने की अपील की है। आयोजन में महंत योगी क्षिप्रा नाथ जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
भंडारे की व्यवस्थाओं की निगरानी अमरनाथ प्रशांत शास्त्री (अध्यक्ष), गणेश नाथ (उपाध्यक्ष व पुजारी), अनिल कुमार त्यागी (सचिव) एवं पं. राजीव कुमार शर्मा (उप कोषाध्यक्ष) द्वारा की जा रही है।
आयोजन के दौरान भक्ति और सेवा का संगम देखने को मिलेगा, जिसमें नगर और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमी भक्तों से इस दिव्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
