काशीपुर :भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव प्रचार में उतरी उनकी पत्नी ने कहा – “जनता बोली फिर बनेगा भाजपा का मेयर”

@नवल खबर ब्यूरो

काशीपुर lभाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने वार्ड संख्या 20 में यशपाल सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और नई सब्जी मंडी के पास एक विशाल नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच है। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है लिहाजा मतदाता सोच समझकर वोट दें क्योंकि विकास वही कर सकता है जिसकी केंद्र और राज्य में सरकार हो। अगर जनता ने बगैर सोचे निर्णय लिया और विरोधियों के बहकावे में आकर वोट दे दिया तो फिर काशीपुर वासियों को 5 साल तक विकास के लिए निराशा झेलनी पड़ेगी क्योंकि कांग्रेस को चुनाव जीताकर काशीपुर का विकास नहीं हो पाएगा।

विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि जनता भाजपा को वोट देकर दीपक बाली को चुनाव जिताती है तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना साकार होगा। नुक्कड़ सभा में आए सैकड़ो लोगों ने भाजपा के प्रति गजब का उत्साह था जिन्होंने विश्वास दिलाया कि फिर भाजपा का ही मेयर होगा। भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने वार्ड नंबर 39 में वसुंधरा पब्लिक स्कूल से जनसंपर्क अभियान शुरू किया। वे जिधर भी गए लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और जीत का भरोसा दिलाया। यहां के बाद श्री बाली ने वार्ड संख्या 14 टांडा उज्जैन में प्रिंस बाली और कृष्णा वार्ड संख्या 3 मे अनिल कुमार तथा वार्ड संख्या 38 मे अशोक सैनी आदि पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया। तीनों ही चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन में सैकड़ो की तादाद में लोग उमड पड़े। आज के चुनावी जनसंपर्क एवं उद्घाटन कार्यक्रमों में श्री वाली के साथ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा खिलेंद्र चौधरी गुरविंदर सिंह चंडोक आशीष गुप्ता अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन राधेश्याम प्रजापति गगन कांबोज अतुल गुप्ता वीरेंद्र चौहान संजीव गुप्ता शंकर वीरेंद्र चौहान पुष्पा अग्रवाल मोनू चौधरी सर्वेश वाली ब्लॉक प्रमुख रहे अर्जुन कश्यप संजय भाटिया अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव शक्ति अग्रवाल समीर चतुर्वेदी मुकेश पाहव पीयूष प्रधान अमन वाली अमिताभ सक्सेना एडवोकेट अमित सक्सेना एडवोकेट समीर चतुर्वेदी प्रियंका अग्रवाल रजनी ठाकुर उमेश कांबोज मोहित प्रधान सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे। उधर श्री बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोक दी है। उन्होंने जसपुर खुर्द में कुमाऊं स्वीट्स के पास से वार्ड नंबर 33 मैं अनेक महिलाओं के साथ जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे। उन्होंने वार्ड नंबर 13 में रॉयल एनक्लेव एवं गौतम नगर क्षेत्र में भी जोरदार जनसंपर्क किया ।इन्हें महिलाओं का जबरदस्त सहयोग मिला वही युवा मोर्चा के नगर महामंत्री प्रांशु कथूरिया के नेतृत्व में करुणा निधि, अनमोल अग्रवाल वंश गोयल अंश भाटिया ओम पोपली सचिन ठाकुर व धर्मेंद्र कुमार सहित उनके अनेक साथियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के बीच जनसंपर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!