काशीपुर :विकास के लिए इस बार हर मतदाता का वोट कांग्रेस को – पूजा सिंह

@नवल खबर ब्यूरो

काशीपुर। महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का चुनाव प्रचार लगातार जोर पकड़ रहा है। टोलियों के रूप में घर-घर पहुंच रहीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के पक्ष में चल रहे माहौल को और मजबूत बनाने में जुटी हैं।‌ महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने बताया कि क्षेत्रभर में कांग्रेस की लहर है। मतदाता काशीपुर ही नहीं , बल्कि उत्तराखण्ड के हर निकाय में कांग्रेस को काबिज होते देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि काशीपुर में विकास कार्य न होने से लोग नाराज़ हैं। कहीं सड़कें टूटी हैं तो कहीं गंदगी का अंबार है। स्ट्रीट लाइट है, लेकिन जलती नहीं। बरसात के मौसम में जलभराव से परेशान लोगों ने भी इस बार कांग्रेस को वोट करने की बात कही, ताकि काशीपुर के अवरुद्ध विकास को गति मिल सके। पूजा सिंह ने दावा किया कि विकास के पक्षधर हर मतदाता का वोट इस चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा। कवि नगर, गौतम नगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह के साथ मीनू सहगल, इंदुमान, अलका पाल, अजीता शर्मा, कुमकुम सक्सेना, रंजना गुप्ता, शिल्पी अग्रवाल, सोनिया कपूर, गीता टंडन, दिव्या मेहरोत्रा, अनमोल, संगीता गुप्ता, रीना अग्रवाल, शालिनी, रेनू अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!