काशीपुर : बर्दाश्त नहीं किया जायेगा लव जिहाद – गगन कांबोज

@नवल खबर ब्यूरो

काशीपुर ।युवा नेता गगन कांबोज ने कहा है कि उत्तराखंड देवभूमि है लिहाजा इसमें लव जिहाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लव जिहाद का दुस्साहस करने वालों को संभल जाना चाहिए वरना वे जिस भाषा में समझेंगे उन्हें उन्हीं की भाषा में समझाया जाएगा। गगन कांबोज ने आक्रोश व्यक्त किया है कि लव जेहादियों के हौसले कितने खतरनाक हो गए हैं कि इस शहर की एक बेटी को बहला फुसला कर जम्मू कश्मीर तक ले जाया गया। अतः क्षेत्र के सभी सनातनी परिवारों से विनम्र निवेदन है कि वह अपनी बेटियों का ध्यान रखें।

युवा नेता गगन कांबोज ने कहा है कि लव जेहादियों को कौन सी पार्टी संरक्षण देती है यह किसी से नहीं छिपा है इसलिए सनातनी परिवारों को उस राजनीतिक पार्टी से भी सावधान हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ काशीपुर में भी लवजेहाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा दुस्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने सनातनी परिवारों से अपील की है कि वह अपनी बहन बेटियों का ध्यान रखें और वर्ग विशेष के लोगों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को गायब हुई सनातनी समाज की बेटी को पुलिस ने कई हजार किलोमीटर की भागदौड़ करने के बाद बरामद कर और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया है लेकिन इतना ही काफी नहीं है , बल्कि आरोपी ऐसी कड़ी से कड़ी सजा दी जाये कि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत नहीं करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!