
@नवल खबर ब्यूरो (20.04.2025)
काशीपुर। 23 अप्रैल को ग्राम दोहरी वकील (कुंडेश्वरी) में ए आर टी ओ के नवनिर्मित कार्यालय का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकार्पण करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार इस नवनिर्मित ए आर टी ओ कार्यालय में आटोमैटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक तैयार किया गया है। आपको बता दें कि लंबे समय से काशीपुर में ए आर टी ओ कार्यालय किराये के भवन में चल रहा था।
ए आर टी ओ अधिकारी विमल पांडे ने बताया आईआईएम के पास लगभग आठ करोड़ की लागत से एआरटीओ कार्यालय के नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक, कार्यालय भवन, फिटनेस आदि सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए अब एआरटीओ कार्यालय में एक सेल्फी स्टूडियो बनाया जा रहा है। इसके लिए उच्चाधिकारियों की अनुमति मिल चुकी है। सेल्फी स्टूडियो जनवरी अंत तक तैयार हो जाएगा। स्टूडियो में खींची गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
23 अप्रैल को अपराह्न ढाई बजे इस कार्यालय के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री पहुंचेंगे तथा लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा करेंगे।
