काशीपुर : फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी से ब्राह्मणों में आक्रोश

@नवल खबर ब्यूरो (21.04.2025)

काशीपुर। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की एक बैठक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग पर स्थित श्री जगदीश प्रेरणा भवन के सभागार में महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें बोलते हुए प्रदेश महामंत्री पंडित उमेश जोशी ने कहा कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ दिया गया बयान आपत्तिजनक है उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है वह दुर्भावना पूर्ण है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से ऐसे बयानों पर निगरानी और सामाजिक समरसता को पेश करने वाले बयानों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि तीन दिन के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ब्राह्मण समाज माननीय राष्ट्रपति ,माननीय प्रधानमंत्री को प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन भेजेगा।
सभा में युवा विंग के अध्यक्ष शिवम शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों पर अशोभनीय टिप्पणी समस्त सनातनियों का अपमान है।
इस मौके पर पंडित भास्कर त्यागी एडवोकेट, पंडित डॉक्टर रजनीश शर्मा, पंडित संदीप चतुर्वेदी ,पंडित पंकज पंत ,पंडित बसंत बल्लभ भट्ट, पंडित उमेश जोशी ,पंडित शैलेंद्र कुमार मिश्रा, पंडित देवांग मिश्रा, पंडित गिरीश चंद्र अधिकारी, पंडित मोहन चंद्र पपने आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!