काशीपुर : पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी जी की प्रतिमा एवं सड़क का नामकरण करने की मांग, गुड़िया परिवार ने महापौर को सौंपा ज्ञापन


@नवल खबर ब्यूरो (07 मई 2025)

काशीपुर। पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद गुड़िया के परिवार द्वारा नगर निगम कार्यालय काशीपुर पहुंचकर विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की प्रतिमा की स्थापना हेतु महापौर श्री दीपक बाली को ज्ञापन सौंपा गया पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद गुड़िया जी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला गुड़िया के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में महापौर दीपक बाली से मांग करी गई की काशीपुर के क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुआ है वह पंडित तिवारी जी की देन है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि अभी तक उनकी प्रतिमा की स्थापना या शहर के किसी भी संस्थान एवं मार्ग का नाम उनके नाम पर किया ना जाना बेहद दुखद है अतः शीघ्र पंडित तिवारी को श्रद्धांजलि स्वरुप शहर के किसी मुख्य चौराहे पर उनकी प्रतिमा की स्थापना कराई जाए और महाराणा प्रताप चौक से किले बाजार तक मुख्य सड़क का नाम पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर किया जाए।
इस पर महापौर दीपक बाली ने गुड़िया परिवार को आश्वस्त किया कि हम आपस में तय करके विकास पुरुष जो हम सब के आदरणीय है तिवारी जी की प्रतिमा को उनके कद के अनुसार एक उचित स्थान पर शीघ्र अतिशीघ्र स्थापित करवाएंगे और सड़क के नाम की भी घोषणा शीघ्र की जाएगी।
यहां बताते चलें कि आज से 3 वर्ष पूर्व गुड़िया परिवार ने श्रीमती विमला गुड़िया के नेतृत्व में 7 मई 2022 को तत्कालीन महापौर श्रीमती उषा चौधरी जी को भी उक्त संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन मूर्ति ना लग पाने की स्थिति में पुनः गुड़िया परिवार ने नगर निगम पहुंचकर यह मांग उठाई है ।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया , निशित गुड़िया, डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय,विकल्प गुड़िया एवं यथार्थ आत्रेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!