काशीपुर : कांग्रेस प्रदेश सचिव शिवम शर्मा ने की भारत सरकार व सेना की सराहना


@नवल खबर ब्यूरो (07 मई 2025)

काशीपुर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवम शर्मा ने भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर पर गर्व जताते हुए कहा कि भारतीय सेना ने अपने नागरिकों की निर्मम हत्या का बदला ले लिया है। उन्होंने कहा कि कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का यही समय है और विश्व में आतंकवाद के जनक के रूप में कुख्यात पाकिस्तान के लिए यही सजा है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव शिवम शर्मा ने कहा कि पहलगाम जैसी आतंकी घटनाओं में मारे गए लोगों की आत्मा को इस कार्रवाई से शांति मिलेगी।

विश्व में पाकिस्तान की छवि इतनी धूमिल हो गई है कि हर देश अब उससे दूर भाग रहा है। शिवम शर्मा ने कहा कि अब भी अगर पाकिस्तान नहीं संभला तो दुनिया के नक्शे से उसका नामोनिशान मिट जायेगा।
शिवम शर्मा ने भारतीय सेना के जांबाजों को सैल्यूट करते हुए कहा कि हमारी सेना विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली सेना है। उन्होंने  सभी देशवासियों व प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस समय राष्ट्रीय हितों के लिए आगे आकर अपने देश की सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!