काशीपुर : महापौर ने गैबिया नाले की तली झाड़ सफाई कार्य कराया शुरू, शहर वासियों को जलभराव से जरूर निजात दिलाएंगे – महापौर दीपक बाली

@नवल खबर ब्यूरो

काशीपुर। नगर की जलभराव की समस्या आज की न होकर बहुत पुरानी है पूर्व में नगर वासियों व व्यापारियों का जलभराव से काफी नुकसान होता रहा है बरसात के दिनों में गैबिया नाला जो सफाई न होने के कारण नगर वासियों के लिए हमेशा बहुत बड़ा सिर दर्द बन जाता था। महापौर दीपक बाली ने इस नाले से उत्पन्न समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसकी तली झाड़ सफाई का कार्य शुरू करा दिया है। उल्लेखनीय है कि दीपक वाली जब मेयर नहीं थे तब उन्होंने पिछले वर्ष लोगों की भारी समस्या को देखते हुए आर के फ्लोर मिल के पीछे इस नाले की खुद अपने खर्चे से सफाई कराई थी।

गैबिया नाला एस आर एफ फैक्ट्री की और से गड्ढा कॉलोनी मानपुर रोड प्रभु विहार कॉलोनी होता हुआ अनेक कॉलोनियों के बीच से होकर गंगे बाबा तक जाता है। इस नाले की सफाई की मांग तो लोगों ने बहुत उठाई मगर कभी किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसकी सफाई की ओर ध्यान ही नहीं दिया। आज इस नाले पर भयंकर अतिक्रमण भी हो चुका है और बड़े-बड़े पेड़ भी उग आए हैं, जो इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि इस जनता की इस माँग की जमकर उपेक्षा हुई।

अतिक्रमण के चलते कई जगह तो यह नाला नाली जैसा दिखाई देता है। बड़े-बड़े पेड़ उग आने और नाले के ऊपर मकान बन जाने से अपनी उपेक्षा के चलते नाला पानी की निकासी करने में असमर्थ हो गया। इसके इर्द-गिर्द बसी कॉलोनियों में बरसात के दिनों में लोगों के घरों में कई-कई फुट पानी भर जाता है और जहरीले सांप व अन्य जहरीले जीव जंतु उनके घर में डेरा डाल लेते हैं। लोगों का तमाम घरेलू सामान खराब हो जाता है और उन्हें अपने घरों की उपरी मंजिल पर आसरा लेना पड़ता था। जिन बेचारों के पास उपरी मंजिल नहीं होती थी उन्हें प्लायन कर इधर-उधर शरण लेनी पड़ती थी और जीवन नर्क से भी बदतर था।

पिछले वर्ष जब दीपक बाली मेयर नहीं थे तो आर के फ्लोर मिल के पीछे की कॉलोनियों के लोग उनके पास अपना असहनीय दर्द लेकर पहुंचे थे तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर न सिर्फ निरीक्षण किया बल्कि अपने पैसे से इस नाले की कुछ सफाई कराई थी लेकिन नाला चूंकि गंगेबाबा तक जाता है और उस पर भयंकर अतिक्रमण भी है इस कारण कराई गई सफाई ने कुछ ही लोगों को राहत प्रदान की। मानपुर रोड पर पहुंचने से पहले हुए अतिक्रमण के कारण पानी क्रॉस ही नहीं हो पा रहा था। महापौर ने उसी समय मन बना लिया था कि शहर की जनता ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी तो वे इस नाले का उद्घार कर शहर वासियों को जल भराव की समस्या से जरूर निजात दिलाएंगे। ऐसा ही हुआ और अब महापौर के रूप में दीपक बाली ने गूल की तरह इस नाले की तलीझाड सफाई को भी अपने केंद्र बिंदु में रखा और दो जून से जेसीबी और पोकलेन को नाले में उतार दिया गया तथा युद्ध स्तर पर इसकी सफाई शुरू हो गई है। महापौर ने बताया कि 15 दिन के भीतर इस पूरे नाले की सफाई कर दी जाएगी जिस कारण आने वाली बरसात से लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिल सके। इस नाले की सफाई शुरू होने से लंबे अरसे से जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस बार खुशी का अनुभव हो रहा है कि महापौर के प्रयासों के चलते इस बार उन्हें जल भराव से निजात मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!