काशीपुर :एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ट्रैकिंग एवं फिटनेस पुरुष प्रतियोगिता में हल्द्वानी ओवर आल चैंपियन व नैनीताल उपविजेता

@नवल खबर ब्यूरो

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण मे दिनांक 1 जून 2025 को कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ट्रैकिंग एवं फिटनेस पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में खेले गए विभिन्न खेलों में एमबीपीजी हल्द्वानी ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया ।जबकि डीएसबी केंपस नैनीताल उप विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर महेंद्र सिंह राणा जी ने ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र एवं अन्य पारितोषिक देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपना साधुवाद देते हुए कहा कि खेल में किसी की एक जीत और किसी एक की हार होती ही है लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी को वह जिस भी खेल से जुड़ा है उसमें खेल भावना का परिचय देना अति आवश्यक है उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया। जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक सचिव पवन कुमार बख्शी ने बताया कि प्रतियोगिता में डीएसबी केंपस नैनीताल, एमबीपीजी हल्द्वानी, राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर, एवं राजकीय महाविद्यालय सितारगंज सहित कुल 4 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता में टग ऑफ वार, 50 मी स्प्रिंट क्रिकेट बॉल थ्रो, शॉट पुट, मिनी गोल्फ, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, एवं नी बंद सीट अप आदि खेलो आयोजन हो रहा है। इस अवसर कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने विजेता एवं उप विजेता टीम को शुभकामनाएं दी एवं प्रोफेसर महेंद्र सिंह राणा जी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेंद्र पाल, संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, सहित समस्त टीम मैनेजर कोचस क्रमशः राजेंद्र सिंह नेगी, मनमोहन सिंह बसेड़ा, लोकेश पांडे, जया पांडे, श्वेता भाकुनी, एवं काशीष शर्मा सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!