
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज, काशीपुर के एल एल. बी. द्वितीय सेमेस्टर के विगत दिवस आए परीक्षा परिणामों में भी विद्यार्थियों ने मनोवर्धक प्रर्दशन को दोहराया है। उक्त जानकारी देते हुए लॉ कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ सुधीर कुमार दुबे ने बताया कि एल एल. बी. द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शत- प्रतिशत छात्र शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हुए हैं । उन्होंने आगे बताया कि उक्त सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में नेहा कंबोज सुपुत्री सुखदेव सिंह 72.60 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं जबकि सोनाक्षी सुपुत्री राजेन्द्र सिंह 70.40 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं वहीं राघव अग्रवाल सुपुत्र मनोज अग्रवाल 70.20 फीसदी अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे जबकि पुष्कर सिंह सुपुत्र जामन सिंह 68.40 प्रतिशत अंकों से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया तो साक्षी सुपुत्री सुरेश कुमार 68.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहीं। शेष विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन को दोहराया है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, निदेशकगण, प्राचार्य, रजिस्ट्रार, फैकल्टी एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
