
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने विभिन्न वार्डों में 77 लाख 48 हजार रू की लागत से बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास किया वहीं उन्होंने नगर आयुक्त व नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र में भ्रमण कर नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों का निरीक्षण भी किया जिन पर कई जगह अवैध कब्जे भी पाए गए।
महापौर ने निगम अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए की तहसील कर्मचारियों का सहयोग लेकर नगर निगम की संपत्तियों का सत्यापन कर उनकी हदबंदी कराई जाए ताकि यह जमीन जनता के हितों के लिए इस्तेमाल में लाई जा सके। इस भ्रमण के दौरान उनके साथ मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट सहायक नगर आयुक्त कमल सिहं मेहता पटवारी दिलशाद हुसैन जे ई सलमान वर्क एजेंट अभिषेक आदि भी साथ रहे। महापौर ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में निगम की जमीनों का पता लगाकर उन्हें वेंडर जोन , पार्क , बच्चों के खेलने का मैदान तथा जनहित के अन्य कार्यों में उपयोग किया जाएगा और जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है उसका सत्यापन कर उसे हटाया जाएगा।

शहर को साफ स्वच्छ रखने के प्रति भी महापौर दीपक बाली लगातार नजर गडाए हुए हैं और जहां जरूरत समझते हैं वंहा मौके पर जाकर खुद भी निरीक्षण करते हैं। उनकी निगाहें इतनी तेज है कि उनसे कोई भी अव्यवस्था छिपी हुई नहीं। यही कारण है कि उन्होंने रामनगर रोड पर अंग्रेजों के जमाने में बनाई गई उस पुलिया को भी खोज निकाला जो वर्षों से बंद पड़ी है और इस पुलिया के होने का किसी को अहसास तक नहीं है। जल भराव का कारण बनी इस पुलिया को अब खोला जा रहा है। इसी के साथ वें नगर निगम क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने हेतु लिए गए अपने संकल्प और जनता से किए गए वायदे के अनुरूप काशीपुर को गड्ढा मुक्त करने हेतु सड़कों का जाल बिछाने में लगे हुए हैं। महापौर ने वार्ड नंबर 1 में सोना फॉर्म की दीवार से रितेश बिश्नोई के मकान तक वार्ड नंबर 1 श्रीकंठ बिहार में जय किशन के मकान से गिरीश चंद्र पांडे के मकान तक और इसी वार्ड में सोहन सिंह के मकान से ईश्वरी के मकान तक तथा चकरोड के पास छवाण सिंह के मकान से फौजी दिलावर कंडारी के मकान को लेते हुए पीतांबर दत्त पंधारी के मकान तक दुर्गा कॉलोनी वार्ड नंबर 2 में अशोक के घर के बराबर में एवं अशोक के घर के सामने लाल सिंह नेगी के मकान के आगे तक वार्ड नंबर 4 केशव पुरम में गोविंद सिंह बिष्ट के मकान से राजकुमार के मकान तक इसी वार्ड में ब्लॉक के सामने भगवती अस्पताल से नैनी कान्वेंट स्कूल तक वार्ड नंबर 3 में कुंडेश्वरी रोड से सीताराम के मकान तक वार्ड नंबर 3 में ही आसिफ के मकान से रामबाबू के मकान तक व संलग्न गली में फारुख के मकान तक और इसी वार्ड में कटारिया जी के मकान से विकास गर्ग के मकान तक एवं बी सी सिंह के मकान से एसके वर्मा के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

शिलान्यास अवसरों पर चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी पार्षद अनिल कुमार, सीमा सागर, बीना नेगी, संजय नेगी, शक्ति केंद्र संयोजक अनिल कुमार, सोनू , अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, प्रकाश नेगी, बूथ अध्यक्ष मंगतराम, चंद्रभान, सतनाम सिंह, डॉ राम सिंह, गोपाल दत्त तिवारी, जगमोहन कंडारी, जगदीश कोठारी, मंडल अध्यक्ष , अर्जुन सिंह, प्रभाकर पाठक त्रिलोकचंद, रोशन पाल, अर्चना पाठक , सुभाष, गुलाम नबी, आशा, जयपाल, नरेश अमर, गुरमुख सिंह , मंगल, लक्ष्मण प्रजापति, कुलवंत संदीप, सुभाष चंद्र त्यागी, हसीन खान , गुलाम नबी इंद्रजीत कौर जितेंद्र हुड्डा रविंद्र राणा पुष्पा नेगी नीमा कोरिया महेंद्र नेगी उदय सिंह गोपाल अतुल शर्मा दुष्यंत मोहनचंद पूजा जसवंत तारा देवी नंदन सिंह एनसी पंत सहित दर्जनों वार्डवासी मौजूद रहे जिन्होने दीपक बाली का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया और कहा कि वास्तव में आपने जो वायदा किया था उसे निभाया है। प्रभाकर पाठक ने तो बाकायदा टेंट लगवा कर और हलवाई बुलाकर शिलान्यास कार्यक्रम को ऐसा कर दिया जैसे कोई विशेष उत्सव मनाया जा रहा हो।
