काशीपुर : समाज सेविका उर्वशी दत्त बाली के निर्देशन में काशीपुर के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में जीती बाजी

@नवल ख़बर ब्यूरो

काशीपुर।समाज सेविका उर्वशी दत्त बाली के नेतृत्व और मार्गदर्शन में मात्र पाँच–छह दिनों के विशेष प्रशिक्षण के बाद काशीपुर सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी और खो-खो दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की। बच्चों के इस प्रदर्शन ने यह सिद्ध कर दिया कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है—बस अवसर और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
यह अवसर था सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास एवं टचवुड पब्लिक स्कूल के बीच आयोजित कबड्डी व खो-खो की मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता का, जिसका उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, आत्मविश्वास और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने बताया कि उन्होंने छात्रावास के 50 बच्चों को आजीवन गोद ले रखा है और वे निरंतर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य कर रही हैं। वे इन बच्चों को “आने वाले 50 तारे” कहती हैं और शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दे रही हैं। छात्रावास की प्रिंसिपल ज्योति रावत भी इस कार्य में निरंतर सहयोग कर रही हैं।

उर्वशी बाली द्वारा आमंत्रित प्रशिक्षक बच्चों को पूरी मेहनत से प्रशिक्षण देते हैं। इसी क्रम में प्रशिक्षक शैलेश कुमार ने एक सप्ताह का विशेष कबड्डी व खो-खो प्रशिक्षण दिया, जिससे बच्चों के खेल कौशल और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
टचवुड पब्लिक स्कूल की ओर से अखलाक चौधरी द्वारा इन बच्चों को खेल का मंच उपलब्ध कराना सराहनीय पहल रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फारूक चौधरी, अतिथि श्रीमती अस्मिता चौधरी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंकिता चौधरी तथा कोच सिद्धि रैना की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता में छात्रावास की टीम ने अनुशासन, टीम भावना और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दोनों खेलों में विजेता का खिताब जीता, जबकि टचवुड पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही।
इस अवसर पर मुकेश गोयल ने बच्चों को खेल ड्रेस प्रदान की, जबकि नीरू अरोड़ा द्वारा खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई। टचवुड पब्लिक स्कूल की ओर से बच्चों को रिफ्रेशमेंट और किताबें भी वितरित की गईं। विद्यालय के प्रधानाचार्य कविश सिद्दीकी ने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। आरिफ चौधरी द्वारा नाश्ते की सुंदर व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में श्रीमती शैलजा, प्रिंसिपल ज्योति रावत, कु. कंचन, श्री राणा, श्री सुरेश सिंह, श्री योगेश पाल, श्री सुखवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एनएससीबी हॉस्टल से आए शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कुल मिलाकर यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल, प्रेरणादायक और सराहनीय रही। टचवुड पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को जारी रखने का आश्वासन दिया। ऐसे आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!