काशीपुर: स्याल्दे विकासखंड में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विशाल अरोड़ा को नीति आयोग से सम्मान

@नवल खबर ब्यूरो

काशीपुर। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत स्याल्दे विकासखंड में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विशाल अरोड़ा, निवासी काशीपुर, को सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन और नवाचारपूर्ण पहल के लिए दिया गया है।
उत्तराखंड राज्य योजना आयोग के सचिव श्रीधर बाबू अदाडंकी ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विशाल अरोड़ा को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीधर बाबू ने कहा, “स्याल्दे विकासखंड में जमीनी स्तर पर योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया गया, जिससे जनहित में उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं। यह अन्य विकासखंडों के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत है।”

विशाल अरोड़ा ने स्याल्दे विकासखंड में स्वच्छता, पेयजल, पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और डिजिटल सेवाओं से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी। इन योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग, ग्राम स्तर पर जनसहभागिता और विभागीय समन्वय के परिणामस्वरूप विकास कार्यों में गति आई और उनकी सफलता सुनिश्चित हुई।

आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत स्याल्दे विकासखंड का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा। समयबद्ध लक्ष्य पूर्ति, डेटा आधारित कार्यप्रणाली और पारदर्शिता के कारण स्याल्दे को विशेष पहचान मिली। यह सफलता फील्ड स्तर पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
विशाल अरोड़ा ने अपने सम्मान के बाद कहा, “यह सम्मान टीम वर्क का परिणाम है। मैं इसे क्षेत्रीय अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों के सहयोग का परिणाम मानता हूँ। आगे भी हम ग्रामीणों के सहयोग से विकास कार्यों को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।” उनके सम्मानित होने पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने खुशी जताई और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

यह उपलब्धि बताती है कि यदि योजनाओं को ईमानदारी और प्रतिबद्धता से लागू किया जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी नए विकास की दिशा तय की जा सकती है। स्याल्दे विकासखंड ने इसे साबित कर दिखाया है कि सही नेतृत्व और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से विकास की गति तेज की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!