
@ नवल खबर ब्यूरो
काशीपुर। नगर निगम द्वारा पूर्व में निर्धारित नियमों के तहत मेन बाजार और रतन सिनेमा रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए नालियों के समीप लाल निशान लगाए गए थे। इसके बावजूद कुछ अतिक्रमणकारी इन निशानों को पार कर निगम के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।

स्थानीय स्तर पर इसे महापौर दीपक वाली के विकास मॉडल को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है। जहां एक ओर नियमों का पालन करने वाले प्रबुद्ध व्यापारी लाल निशान के भीतर रहकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सड़कों पर अतिक्रमण कर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं।

व्यापारियों का कहना है कि महापौर दीपक वाली के कार्यकाल में नगर निगम विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वाले तत्व इस प्रगति में बाधा बन रहे हैं।
