काशीपुर: महापौर दीपक बाली ने 3.61करोड़ की लागत से बनने वाली चार सड़कों का किया शिलान्यास,जनता बोली -“मेरा काशीपुर बदल रहा है”।

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर महापौर दीपक बाली की सक्रियता और प्रतिबद्धता अब ज़मीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगी है। शहर की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए महापौर दीपक बाली ने 3 करोड़ 61 लाख 42 हजार रुपये की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शिलान्यास किया।

यह कार्य एनसीएपी (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) के अंतर्गत काशीपुर शहर के लिए तैयार की गई वायु प्रदूषण सुधार योजना का हिस्सा है। इस योजना के तहत शहर की सड़कों को पक्का, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा रहा है, जिससे धूल प्रदूषण में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी।

महापौर द्वारा जिन चार मार्गों पर कार्य का शुभारंभ किया गया, उनमें मानपुर रोड टी-पॉइंट से रामनगर रोड तक मार्ग के दोनों ओर, अनीता नर्सिंग होम से ब्लॉक कार्यालय की उत्तरी दीवार तक, खड़कपुर देवीपुरा रोड पर सांई स्कूल से शुगर मिल मार्ग तक, तथा पुराने टूरिस्ट होटल से गुरुद्वारे के गेट तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। इन चारों सड़कों की कुल लंबाई लगभग 5220 मीटर है।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता ने महापौर दीपक बाली का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे निरंतर विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि महापौर ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, वे न केवल पूरे हो रहे हैं बल्कि कई मामलों में घोषणाओं से भी आगे बढ़कर कार्य किया जा रहा है। आमजन अब खुलकर यह कहने लगे हैं कि “मेरा काशीपुर बदल रहा है”।

इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल सड़कें बनवाना नहीं, बल्कि काशीपुर को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ और विकसित शहर बनाना है। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि उनसे किया गया हर वादा चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और विकास कार्यों की गति आगे भी तेज बनी रहेगी।
महापौर ने स्वच्छता को लेकर जनता से सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि जनसहभागिता के बिना कोई भी शहर स्वच्छ नहीं बन सकता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इंदौर जैसे शहर इसलिए स्वच्छ हैं क्योंकि वहां की जनता नगर निगम के साथ मिलकर काम करती है।

शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता जसवीर सिंह सैनी, चौधरी समरपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, मानवेंद्र मानस सहित कई जनप्रतिनिधि और पार्षद मौजूद रहे। कार्यक्रम में पार्षद रवि प्रजापति, अनीता कांबोज, मयंक मेहता, शाह आलम, विजय बॉबी, श्रीमती तवस्सुम, सीमा सागर, अभिषेक वर्धन, अंजना आर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और महिलाएं उपस्थित रहीं।
कुल मिलाकर, काशीपुर में चल रहे इन विकास कार्यों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नगर निगम क्षेत्र में अब विकास नई गति पकड़ चुका है और आने वाले समय में काशीपुर को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित करने की दिशा में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!