
@नवल ख़बर ब्यूरो
काशीपुर। उत्तराखंड में इन दिनों प्री-एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व) की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में काशीपुर के एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में प्री-एसआईआर गतिविधियों के तहत बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर मतदाता सूची की मैपिंग की जा रही है। इस दौरान प्रत्येक मतदाता से समन्वय व संवाद स्थापित कर उन्हें सूची से जोड़ा जा रहा है।
एसडीएम ने बताया कि इस चरण में वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट और वर्ष 2025 की वोटर लिस्ट के बीच मैपिंग की जा रही है। पूरी प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके लिए सुपरवाइजर, तहसीलदार और प्रशासनिक अधिकारी लगातार बैठकों के माध्यम से समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की भूमिका भी सुनिश्चित की गई है। सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उनसे प्रत्येक बूथ स्तर पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है, ताकि गतिविधियों की जानकारी साझा की जा सके और यदि किसी प्रकार की त्रुटि सामने आए तो प्रशासन को अवगत कराया जा सके।
मैपिंग चरण के दौरान बीएलओ द्वारा मुख्य रूप से 2003 और 2025 की मतदाता सूचियों का मिलान किया जा रहा है। साथ ही निधन हो चुके, स्थानांतरित हो गए अथवा वर्तमान पते पर उपलब्ध नहीं मतदाताओं की अलग सूची भी तैयार की जा रही है।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी भी मतदाता से कोई दस्तावेज नहीं मांगे जा रहे हैं। यह केवल प्री-एसआईआर की प्रक्रिया है, जिसमें डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैपिंग से जुड़ी टेबल-टॉप एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है, जबकि फील्ड सर्वे का कार्य जारी है।
