काशीपुर:क्रिसमस और नववर्ष पर विशेष ट्रेफिक डायवर्जन,24 से होगी व्यवस्था लागू

@नवल ख़बर ब्यूरो

काशीपुर। क्रिसमस-डे एवं नववर्ष के अवसर पर शहर में बढ़ने वाली यातायात भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 24, 25 और 31 दिसंबर के साथ-साथ नववर्ष के दिन भी प्रभावी रहेगी। प्रशासन का उद्देश्य त्योहारों के दौरान शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचना है।
यातायात को नियंत्रित करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही इंटरसेप्टर वाहन, जंबो और हॉक मोबाइल के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके।

पुलिस प्रशासन द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। एल्कोमीटर के माध्यम से जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भी सख्त नजर रखी जाएगी।
यातायात निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग कर आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का पालन करें, यातायात नियमों का सम्मान करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
प्रशासन का कहना है कि आमजन के सहयोग से ही त्योहारों के दौरान सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित किया जा सकता है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्कता बरतने और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!