
@नवल ख़बर ब्यूरो
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में आज दिनांक 24 दिसम्बर 2025 को उत्तराखण्ड के महान समाजसेवी एवं “उत्तराखण्ड के गांधी” कहे जाने वाले स्वर्गीय श्री इन्द्रमणी बड़ोनी जी की 100वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं स्वर्गीय श्री इन्द्रमणी बड़ोनी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, कुमाऊँनी एवं गढ़वाली लोकनृत्य, समूह गीत सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं ने सराहा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गीता मेहरा ने स्व. श्री इन्द्रमणी बड़ोनी जी के जीवन, उनके सामाजिक संघर्षों एवं उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि श्री बड़ोनी जी ने उत्तराखण्ड की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और जनअधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने अपने संबोधन में कहा कि “उत्तराखण्ड के गांधी कहे जाने वाले स्व. श्री इन्द्रमणी बड़ोनी जी का सम्पूर्ण जीवन समाज प्रबोधन और जनसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने अपने विचारों और कार्यों से जनमानस को जागरूक किया। उनकी जीवनगाथा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।” उन्होंने छात्राओं से श्री बड़ोनी जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. वंदना सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शीतल अरोड़ा, श्रीमती प्राची धौलाखड़ी, मंगला, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. दीपा चनियाल सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।
