
@नवल ख़बर ब्यूरो
काशीपुर। महाराजा शूर सैनी जी की विशाल शोभायात्रा आज सैनी समाज के बंधुओं द्वारा नगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक लोगों एवं व्यापारियों द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में शामिल सैनी समाज के बंधुओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज की आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं तथा अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराते हैं। शोभायात्रा में बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला, वहीं महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

शोभायात्रा के दौरान सैनी समाज के प्रेस प्रवक्ता एवं अधिवक्ता राजेंद्र सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी समाज की अस्मिता, एकता और गौरवशाली इतिहास के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा शूर सैनी एक पराक्रमी योद्धा, न्यायप्रिय शासक और समाज के प्रेरणास्रोत थे।

कार्यक्रम के अनुसार शोभायात्रा का शुभारंभ किला बाजार से हुआ, जो मेन बाजार, तहसील मोड़, नई सब्जी मंडी होते हुए बांसफोड़ान पुलिस चौकी के सामने से गुजरकर मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित सैनी धर्मशाला में संपन्न हुई।
शोभायात्रा में गोपाल सिंह सैनी, श्रुतिका सिंह सैनी, राजीव कुमार सैनी (अध्यक्ष सुल्तानपुर पट्टी), नगर परिषद सदस्य अशोक कुमार सैनी, कुंदन सिंह सैनी, बृजेश सैनी, रितेश प्रकाश सैनी, प्रकाश, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, भाजपा नेता खिलेंद्र सिंह चौधरी, मोहन बिष्ट, राजकुमार सेठी, सुरेश सैनी, पार्षद अशोक कुमार सैनी, पार्षद घनश्याम सिंह सैनी, अमर सिंह सैनी, राजू सैनी, कांग्रेस नेत्री अलका पाल, अनुपम शर्मा, संजय चतुर्वेदी, मुशर्रफ हुसैन, धन सिंह सैनी, गिरधर सिंह सैनी, डॉ. खेमचंद, विजयपाल सैनी, जसपुर से पधारे वेद प्रकाश सैनी, राजेश सैनी, कृष्ण कुमार सैनी सहित सैकड़ों सैनी समाज के बंधु एवं अन्य समाजों के लोग उपस्थित रहे।
