
@नवल खबर ब्यूरो
काशीपुर। जनपद उधम सिंह नगर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मामले में वांछित चल रहे नशा तस्कर ने पुलिस कार्रवाई के दबाव में आकर स्वयं थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर एवं पुलिस अधीक्षक काशीपुर स्वपन किशोर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस दबिश से घबराकर थाना पहुंचा वांछित अभियुक्त
कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत एफआईआर संख्या 477/25, धारा 8/21/22/60 एवं सपठित धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्त रिपुल चौहान पुत्र रक्षपाल सिंह, निवासी ग्राम नजीमपुर, पोस्ट जलालाबाद, थाना नजीबाबाद, उम्र 25 वर्ष, की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
दिनांक 23 दिसंबर 2025 को वांछित अभियुक्त रिपुल चौहान पुलिस की लगातार दबिश और संभावित कुर्की की कार्रवाई के डर से स्वयं कोतवाली काशीपुर उपस्थित हुआ। थाना परिसर में उपनिरीक्षक के.सी. आर्या द्वारा उसे समय लगभग 18:00 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बार-बार पुलिस दबिश के कारण वह मानसिक दबाव में था और घर की कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं थाना आकर आत्मसमर्पण किया है।
उल्लेखनीय है कि इसी मामले में पूर्व में अभियुक्त दीपक ठाकुर पुत्र कृष्ण पाल सिंह, निवासी ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद, उम्र 24 वर्ष, के कब्जे से
Bi-Norphine / Buprenorphine के 5000 नशीले इंजेक्शन
326 कफ सिरप की बोतलें (कुल 32.6 किलोग्राम कोडीन)
बरामद की जा चुकी हैं, जो इस गिरोह के नशा तस्करी में सक्रिय होने की पुष्टि करती हैं।
न्यायालय में पेश कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
गिरफ्तार अभियुक्त रिपुल चौहान को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है और अन्य संलिप्त अभियुक्तों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
