
@नवल ख़बर ब्यूरो
काशीपुर।शहर के प्रमुख और ऐतिहासिक महाराणा प्रताप चौक के भव्य सौंदर्यकरण की दिशा में नगर निगम ने कमर कस ली है। शनिवार को महापौर दीपक बाली ने संबंधित अधिकारियों के साथ चौक का निरीक्षण किया और सौंदर्यकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महापौर ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही फरवरी माह से सौंदर्यकरण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
काशीपुर की आन-बान-शान है महाराणा प्रताप चौक
महापौर दीपक बाली ने कहा कि महाराणा प्रताप चौक काशीपुर की पहचान और गौरव का प्रतीक है। इसे इस तरह सजाया-संवारा जाएगा कि आने-जाने वाले लोग देखते रह जाएं। उन्होंने कहा कि उद्देश्य केवल सौंदर्य बढ़ाना नहीं, बल्कि चौक को एक आधुनिक, स्वच्छ और आकर्षक स्वरूप देना है।

महापौर ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी, युवा हृदय सम्राट और विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर को भरपूर स्नेह, सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है। उनके आशीर्वाद से पूरे काशीपुर को साफ, स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को साफ दिखाई दे कि काशीपुर बदल रहा है और अब यह पुराना काशीपुर नहीं रहा।
दिन में करीब 11 बजे महापौर दीपक बाली महाराणा प्रताप चौक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ
पेयजल परियोजना प्रबंधक एवं अधिशासी अभियंता (प्राधिकरण) नरेंद्र नवानी,
पेयजल निगम के आर्किटेक्ट हेम जोशी
भी मौजूद रहे।

महापौर ने अधिकारियों के साथ पूरे चौराहे का निरीक्षण किया और विस्तार से बताया कि कहां, किस प्रकार और किस थीम पर सौंदर्यकरण किया जाना है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि महापौर की अपेक्षाओं से भी बेहतर कार्य किया जाएगा और परियोजना में तेजी लाई जा रही है।
महापौर ने स्पष्ट कहा कि सौंदर्यकरण का कार्य सरकारी विभागों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें नगर निगम सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि सौंदर्यकरण के नाम पर कहीं भी चौड़ीकरण या तोड़फोड़ नहीं की जाएगी।
पौधारोपण, फैंसी लाइट और पार्किंग की सुविधा
योजना के तहत क्षेत्र में
हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण,
आकर्षण के लिए फैंसी लाइटिंग,
तथा गुरुद्वारा होने के कारण आरओबी के नीचे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सीमित पार्किंग व्यवस्था
भी की जाएगी।

एक प्रश्न के उत्तर में महापौर ने बताया कि शहर में जो भी विद्युत पोल क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं, उन्हें बदला जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा 1000 नए पोल खरीदने की व्यवस्था की जा चुकी है और उन्हें चरणबद्ध तरीके से लगाया जाएगा।
नगर में बार-बार सड़कों की खुदाई को लेकर महापौर ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी हालत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई भी विभाग नगर निगम को विश्वास में लिए बिना निगम की सड़कों को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ आवश्यकता पड़ने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
महापौर ने कहा कि सड़कें तोड़कर छोड़ दी जाती हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब जो भी विभाग सड़क खोदेगा, उसे यह स्पष्ट करना होगा कि वह कितनी समय-सीमा में सड़क को पूरी तरह ठीक करेगा।
