
@नवल खबर ब्यूरो
काशीपुर। नगर निगम काशीपुर द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करने तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को मुख्य बाजार एवं पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में “झोला उठाओ, प्लास्टिक घटाओ” विषय पर जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली के दौरान महापौर दीपक बाली ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें और उसके स्थान पर कपड़े अथवा जूट के थैलों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इससे काशीपुर को स्वच्छ, सुंदर और सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

अभियान की एक विशेष पहल के अंतर्गत नगर निगम से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूह “स्वच्छता सखी” की महिलाओं ने शहर के दुकानदारों से संवाद किया। इस दौरान दुकानदारों को कपड़े के झोलों के नमूने उपलब्ध कराए गए, ताकि वे प्लास्टिक बैग के स्थान पर वैकल्पिक झोलों का उपयोग शुरू कर सकें। साथ ही, दुकानों पर “नो सिंगल यूज़ प्लास्टिक” एवं “प्लास्टिक मुक्त दुकान” से संबंधित जागरूकता स्टिकर भी लगाए गए।

कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर राजेश कुमार सहित महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य रेनू नौटियाल, रेखा शर्मा, गीता चंद्रा, अनुराधा, फरीदा, ज्योति, मधु, दीपा, भीष्म रानी, बबीता, पुष्पा, सुनीता, ममता, गायत्री, सुमन, चेतन अरोड़ा, चौधरी समरपाल सिंह, भाव्या पांडे एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नगर निगम काशीपुर द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने शहर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें। जन-जागरूकता रैली मुख्य बाजार से होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।
