“धर्म रक्षक धामी” के पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल हुए महापौर दीपक बाली


@नवल ख़बर ब्यूरो

काशीपुर। काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने हरिद्वार स्थित ऋषिकुल आयुर्वेद राजकीय महाविद्यालय में आयोजित पुस्तक “धर्म रक्षक धामी” के विमोचन समारोह में सहभागिता की। यह पुस्तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तित्व, नेतृत्व और प्रदेश को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की उनकी दूरदर्शी सोच पर आधारित है।

पुस्तक में मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा प्रदेश में लैंड जिहाद, लव जिहाद, अवैध अतिक्रमण, धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने तथा उत्तराखंड के सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों की रक्षा के लिए उठाए गए सख्त कदमों का विस्तृत उल्लेख किया गया है।
विमोचन समारोह की अध्यक्षता परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज ने की। इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी, नैनीताल लोकसभा सांसद श्री अजय भट्ट, पुस्तक की लेखिका डॉ. सोनाली मिश्रा, रीना मानसेरा सहित संत समाज के सैकड़ों ऋषि-मुनि एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित संत समाज और अतिथियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को “धर्म रक्षक” और “धाकड़ धामी” बताते हुए कहा कि वे सनातन संस्कृति की नई पहचान बनकर उभरे हैं। उन्होंने उत्तराखंड के धार्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप की रक्षा करते हुए प्रदेश को विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!