
@नवल खबर ब्यूरो
काशीपुर। श्री अग्रवाल सभा काशीपुर द्वारा बाजपुर रोड स्थित एक होटल में ‘महाराजा अग्रसैन कुल गौरव 2025 सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें वैश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। समारोह में राजनीति, उद्योग, व्यापार और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई विशिष्ट हस्तियों की गरिमामयी मौजूदगी रही।
समारोह में भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल तथा राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गोयल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा भाजपा नेता आशीष गुप्ता, नैनी पेपर लिमिटेड के पवन अग्रवाल, जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, सिडकुल डायरेक्टर बांके गोयनका सहित अन्य गणमान्य लोगों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में वैश्य समाज की संख्या काफी अधिक है, लेकिन इसके बावजूद सरकार और प्रमुख राजनीतिक दलों में समाज का प्रतिनिधित्व अत्यंत कम है। उन्होंने मांग की कि वैश्य समाज को सरकार व पार्टियों के महत्वपूर्ण पदों पर उचित भागीदारी दी जाए तथा काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से वैश्य समाज के किसी योग्य व्यक्ति को टिकट दिया जाए।

अन्य वक्ताओं ने भी समाज को संगठित रहने, कमजोर वर्ग की मदद के लिए आगे आने और शिक्षा व सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक एवं श्री अग्रवाल सभा के महामंत्री अभिषेक गोयल, केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विकास जिंदल एवं विनीत संगल, विश्वनाथ पेपर मिल के संजय जिंदल, संजीव जिंदल, राकेश अग्रवाल, विनय जैन (सीए), पंकज बिंदल (सीए), निकेश अग्रवाल, ब्रह्म प्रकाश गोयल, शरत गोयल, जेपी अग्रवाल, एमपी गुप्ता, महेन्द्र लोहिया, सौरभ अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सृष्टि आहूजा बंसल, हिमांशु अग्रवाल, अशेष अग्रवाल, सनत पैगिया, पंकज अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, बीके गुप्ता, नीरज गुप्ता, सुमित अग्रवाल, एससी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
