
@नवल खबर ब्यूरो
काशीपुर। श्री बामुण्डा देवी मंदिर परिसर में आज आयोजित बैठक में उत्तारायणी मकर संक्रांति मेला समिति की महत्वपूर्ण बैठक मेले के अध्यक्ष श्री पूर्ण चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी बुधवार, दिनांक 14 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले पारंपरिक व ऐतिहासिक उत्तारायणी मकर संक्रांति मेले की तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थानीय प्रतिभाओं से बनी टीमों का अंतिम चयन कर लिया गया है। समिति ने स्पष्ट किया कि अब किसी नई टीम का चयन नहीं किया जाएगा। बैठक में मेले के सफल आयोजन हेतु व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, मंच संचालन, प्रतिभागियों के चयन, मंच सज्जा तथा समुचित प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर श्री पूर्ण चन्द्र काण्डपाल, श्री दीपक कुमार पाण्डे, महेन्द्र चन्द्र पाण्डे, श्री मनोज भंडारी, श्री जितिन काण्डपाल, श्रीमती हरीशा भट्ट, श्री जयन्त पाण्डे, श्री आदित्य पाण्डे, श्रीमती निर्मला काण्डपाल, श्रीमती पुर्णा रौतेला, श्रीमती निर्मला पाण्डे, श्रीमती लता काण्डपाल एवं श्रीमती साक्षी भट्ट सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मेले को भव्य, अनुशासित एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
उम्मीद जताई गई कि इस वर्ष भी उत्तारायणी मकर संक्रांति मेला बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का जीवंत प्रतीक बनेगा।
