
@नवल खबर ब्यूरो
काशीपुर। मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने तथा ग्रामीणों के रोजगार के साथ खिलवाड़ किए जाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ग्रामसभा गुलड़िया में विशाल धरना–प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल ने किया।
धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना केवल एक योजना परिवर्तन नहीं, बल्कि सोच और विचारधारा पर हमला है। उन्होंने इसे एक साजिश बताते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक्ट में संशोधन कर ग्रामीणों को मिल रही रोजगार गारंटी का अस्तित्व खत्म करना चाहती है, जिससे ग्रामीण मजदूरों के लिए आजीविका संकट और गहरा जाएगा।
महानगर अध्यक्ष अलका पाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने मनरेगा की मांग-आधारित प्रकृति को कमजोर कर दिया है। काम की गारंटी घटने से गांव के गरीब मजदूरों की रोजी-रोटी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब, मजदूर और किसान के हितों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने भी भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मजदूरों के काम के दिनों में कटौती कर सरकार उनकी मेहनत और अधिकार का अपमान कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया।

धरना–प्रदर्शन से पूर्व बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की गारंटी समाप्त कर भाजपा मजदूरों का हक छीन रही है। महात्मा गांधी के नाम और उनके विचारों का अपमान देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
सभा का संचालन पूर्व प्रधान रियासत अली ने किया। इस दौरान अजिता शर्मा, राकेश भगत, रियासत हुसैन, मोहम्मद आसिम, गुड्डू, अली हुसैन, पार्षद शाह आलम, मोहम्मद इसरार, आबिद हुसैन, आसक अली, मोहम्मद हनीफ अंसारी, नूर मोहम्मद, यामीन, खालिद हुसैन, मोहम्मद याकूब आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
